अनारक्षित टिकट बुकिंग हेतु!...मंडल के 25 स्टेशनों के 38 लोकेशनों पर नई आटोमेटिक टिकट वेण्डिंग कियोस्क मशीनों को किया गया स्थापित
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर आपको बताते चले की मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी के निर्देशन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान के नेतृत्व में वाराणसी मंडल के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को लम्बी कतारों और भीड़ के झंझट से बचकर स्मार्ट तरीके से अनारक्षित टिकट बुकिंग हेतु मंडल के 25 स्टेशनों के 38 लोकेशनों पर नई (ATVM)आटोमेटिक टिकट वेण्डिंग कियोस्क मशीनों को स्थापित किया गया है ।
अब साधारण यात्रियों को अनारक्षित टिकटों को प्राप्त करना आसान होगा और वे ATVM कियोस्क मशीनों के माध्यम से स्वयं ही अनारक्षित टिकट प्राप्त कर सकेंगे । वाराणसी मंडल प्रशासन द्वारा छपरा एवं सीवान स्टेशनों पर चार-चार ,बनारस,वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी,आजमगढ़,बलिया,मऊ एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर दो-दो तथा प्रयागराज रामबाग,ज्ञानपुर रोड,सिसवां बाजार,कप्तानगंज,सुरेमनपुर,बेल्थरा रोड,रसड़ा,एकमा, इन्दारा, जखनियाँ,औड़िहार,दुरौन्धा ,मैरवां,थावे,भाटपार रानी एवं भटनी स्टेशनों पर एक-एक नई (ATVM)आटोमेटिक टिकट वेण्डिंग कियोस्क मशीनों को स्थापित किया गया है ।
इन सभी पर सुविधा प्रदाता (फेसिलेटर ) की प्रतिनियुक्ति मंडल प्रशासन द्वारा यात्रियों की मदद हेतु की गयी है । फैसिलेटरों का विवरण इस प्रकार है:-छपरा में 09 सीवान में 08, बनारस में 02,वाराणसी सिटी में 02, गाजीपुर सिटी में 02,आजमगढ़ में 01,बलिया में 03,मऊ में 03,देवरिया सदर में 03,प्रयागराज रामबाग में 02,ज्ञानपुर रोड में 01,सिसवां बाजार में 01,कप्तानगंज में 01,सुरेमनपुर में 02,बेल्थरा रोड में 01,रसड़ा में 01,एकमा में 01, इन्दारा में 02, जखनियाँ में 01,औड़िहार में 01,दुरौन्धा में 02 ,मैरवां में 02,थावे में 02 एवं भटनी स्टेशन पर 02 फेसिलेटर नियुक्त किये गया हैं ।
इन (ATVM)आटोमेटिक टिकट वेण्डिंग कियोस्क मशीनों से यात्री केवल अनारक्षित टिकट ही नहीं प्राप्त कर सकते है बल्कि पूछ-ताछ का कार्य भी कर सकते हैं । जिस स्टेशन से जिस स्टेशन को जाना है उसकी भी इन्क्वायरी की जा सकती है । अब यात्रियों को लम्बी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा वे चाहें तो स्वयं ही अपना टिकट इस मशीन के मध्य से निकल सकते हैं अथवा फेसिलेटर की मदद से अपना टिकट निकलवा सकते हैं । इस मशीन में एंड्राइड मोबाईल के माध्यम से QR कोड स्कैन कर डिजिटल भुगतान कर टिकट प्राप्त किया जा सकता है अथवा दिक्कत होने पर रेलवे द्वारा (ATVM) पर नियुक्त सुविधा प्रदाता (फेसिलेटर ) को नगद भुगतान कर अपना यात्रा टिकट प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी ।
Comments