top of page
Search
alpayuexpress

अनाथ अंशु की हुई दर्दनाक मौत!..बिजली प्रवाहित केवल शरीर पर टूट कर गिरने से छात्र की हुई दर्दनाक मौत

अनाथ अंशु की हुई दर्दनाक मौत!..बिजली प्रवाहित केवल शरीर पर टूट कर गिरने से छात्र की हुई दर्दनाक मौत


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में बीते शनिवार को सुबह में सुबह अंशु कुमारी 13 वर्षीय कक्षा 8 की छात्रा अपने घर पर बर्तन धोने के लिए बाल्टी में पानी भरकर जैसे ही बर्तन के पास आई ऊपर से गुजर रहा बिजली का केवल टूट कर अंशु कुमारी के शरीर पर गिर गया । जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।मौत से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।तत्काल लोगों ने पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को लिए भेज दिया। मृत अंशु कुमारी के पिता रामअवध राम मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का जीविका चलाते थे लेकिन काफी दिनों से गंभीर बीमारी के चलते खाट पर पड़े हुए है। मृतक की मां शारदा देवी 2 वर्ष पूर्व गभीर बीमारी के चलते मौत हो गई थी जिससे सारे बच्चे अनाथ हो गए थे किसी तरह पट्टीदारों ने बच्चों का भरण पोषण कर पालना सुरु किया था तब तक यह घटना सबको झकझोर कर रख दी । मृतक अंशु कुमारी एक भाई चार बहनों में सबसे छोटी थी तीन बहनों की शादी हो चुकी है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार ने पहुंचकर परिवार को सत्वाना दिए साथ ही गांव के प्रधान संतोष यादव ने पहुंचकर परिजनों का मदद किया।

2 views0 comments

Comments


bottom of page