top of page
Search
alpayuexpress

अनाज की बोरियों में घटतौली से कोटेदार हुवे परेशान!..कोटेदारों ने वापस लौटाया राशन

खानपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


अनाज की बोरियों में घटतौली से कोटेदार हुवे परेशान!..कोटेदारों ने वापस लौटाया राशन


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खानपुर क्षेत्र के कोटेदारों ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले अनाज की बोरियों में घटतौली से परेशान है। कोटेदारों की मुसीबत कम होने का नाम नही ले रही। पहले बोरियों से कंकड़ पत्थर मिलने से परेशान थे अब वजन में कम आने पर परेशान है। शुक्रवार को कोटेदारों के दुकान पर अनाज पहुचाने गए ठीकेदार और अनाज को कोटेदारों ने वापस लौटा दिया। शनिवार को शाम तक ठीकेदार कोटेदारों को अनाज देने का प्रयास करता रहा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में राशन कार्ड धारकों को वितरित किये जाने वाले राशन की बोरियों में घटतौली से कोटेदारों में आक्रोश व्याप्त है। सैदपुर स्थित गोदाम से निकले अनाज भरे ट्रक को कोटेदारों से दिनभर खड़ा रखने के बाद आपूर्ति निरीक्षक के बात कर वापस लौटा दिया। कोटेदारों का आरोप है कि कार्डधारकों को वितरण के लिए राशन दुकान तक अनाज पहुचाने वाले जिम्मेदार ठीकेदार और कर्मचारी हर बोरी में तीन से पांच किलों कम अनाज दे रहे है। जिससे कार्डधारकों और उपभोक्ताओं की नाराजगी और आक्रोश कोटेदारों को झेलनी पड़ती है। उपभोक्ता कम अनाज मिलने पर अधिकारियों सहित पोर्टल पर शिकायत करने की धमकी देते है। संबंधित अधिकारियों और कोटेदारों के बीच देर रात तक पंचायत चलती रही। कोटेदार संघ के ब्लाक अध्यक्ष महेश्वर पांडेय ने बताया कि सरकार द्वारा वितरित किये जाने वाले अनाज की बोरियों का पूर्ण वजन और पूरा अनाज पाने का हक है। घटतौली अनाज किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जाएगा। आपूर्ति निरीक्षक सैदपुर अमित यादव ने बताया कि सभी कोटेदारों को मानक अनुसार वजन करने के बाद बोरियों को स्वीकार करने के लिए निर्देशित किया गया है। बोरियों की वजन से संतुष्ट होने पर ही अनाज स्वीकार करें।

1 view0 comments

Comments


bottom of page