अध्यक्ष राजबहादुर सिंह के द्वारा!...पच्चास शेयर क्रय कर,शासन का मानक किया पूरा
मयंक कश्यप पत्रकार
वाराणसी/सेवापुरी:-सदस्यता महाअभियान के अंतर्गत बहुउददेशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड (बी- पैक्स) लेड़ुवाई लालपुर के अध्यक्ष राजबहादुर सिंह के द्वारा पूरे वाराणसी जनपद में पच्चास शेयर क्रय किया गया है। आपको बता दे वाराणसी जनपद में अभी तक सबसे ज्यादा शेयर क्रय राजबहादुर सिंह द्वारा ही किया गया है। सहकारी समिति का अधिकतम शेर है। जो शासन का मानक है।
इस बाबत मीडिया से बातचीत के दौरान लालपुर सहकारी समिति के अध्यक्ष राजबहादुर सिंह ने कहा कि वाराणसी के सेवापुरी में 12 सहकारी समितियां संचालित हैं। वाराणसी जनपद के सभी सहकारी समिति अध्यक्षों को पूरी जिम्मेदारी और निष्ठा के साथ अपने दायित्व को पूरा करना चाहिए और अत्यधिक शेयर क्रय कर शासन के मानक को पूरा करना चाहिए।
Comments