top of page
Search
  • alpayuexpress

अधेड़ गोमती नदी में डूबा!...एनडीआरएफ टीम ने शुरू की तलाश,परिजनों में मचा कोहराम

अधेड़ गोमती नदी में डूबा!...एनडीआरएफ टीम ने शुरू की तलाश,परिजनों में मचा कोहराम


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


मौधा। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर वाराणसी जनपद के बरतर गांव में भैंस चरा रहा एक अधेड़ गोमती नदी में डूब गया। जिसके चलते हड़कंप मच गया। घटना के बाद मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची और उसकी तलाश में जुट गई। उसे ढूंढते हुए टीम ने खानपुर के तेतारपुर गांव स्थित नदी तक भी पहुंची। गांव निवासी भुल्लू गोंड 45 पुत्र शिवनाथ नदी किनारे भैंस चरा रहा था। तभी पैर फिसलने के चलते वो नदी में डूब गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

1 view0 comments
bottom of page