अधेड़ को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई स्कॉर्पियो!...स्कॉर्पियो के सामने अचानक ठेला लेकर
- alpayuexpress
- May 3, 2023
- 1 min read
अधेड़ को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई स्कॉर्पियो!...स्कॉर्पियो के सामने अचानक ठेला लेकर आ गया नशे में धुत अधेड़

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
सादात। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर थानाक्षेत्र के मनिहारी ब्लॉक के पास ठेला लेकर जा रहे नशे में धुत अधेड़ को बचाने में एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिसमें चालक व सवार आंशिक रूप से घायल हो गए। मौके पर तत्काल जुटे लोगों ने स्कॉर्पियो से निकालकर उनकी जान बचाई। सैदपुर के महमूदपुर निवासी गजानंद मिश्र अपनी स्कॉर्पियो से कहीं जा रहे थे। वाहन उनका चालक आंचल चला रहा था। तभी दोपहर में मनिहारी ब्लॉक के पास अचानक एक ठेला लेकर एक शराब के नशे में धुत अधेड़ आ गया। उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी सड़क किनारे करीब 6 फीट गड्ढे में पलट गई। जिसमें दोनों घायल हो गए। दोनों को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाला। गाड़ी पूरी तरह से पलट गई थी और चारो पहिए आसमान देखने लगे थे।
Kommentare