- alpayuexpress
अधिवक्ताओं ने शोकसभा का किया आयोजन!....मुलायम सिंह यादव के निधन पर अधिवक्ताओं ने रखा दो मिनट का मौन
सेवराई/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
अधिवक्ताओं ने शोकसभा का किया आयोजन!....मुलायम सिंह यादव के निधन पर अधिवक्ताओं ने रखा दो मिनट का मौन

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
सेवराई/गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व देश के रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के निधन से मर्माहत सेवराई तहसील क्षेत्र के अधिवक्ताओं ने शोकसभा का आयोजन किया। इसमें अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रख मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। मुलायम सिंह यादव के निधन से दुखी सेवराई तहसील क्षेत्र के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को न्यायिक कार्यों से विरत रहने की घोषणा किया। इस मौके पर बार एशोसियेशन सेवराई के अध्यक्ष अशोक सिंह ने मुलायम सिंह यादव को अधिवक्ताओं का सबसे बड़ा का हितैषी बताते हुए कहा कि मुलायम सिंह के निधन से सभी अधिवक्ता मर्माहत हैं। अधिवक्ताओं के हित के लिए आजादी के बाद किसी ने कुछ किया तो उसका नाम मुलायम सिंह यादव है। मुलायम सिंह ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री रहते प्रदेश के सभी जनपदों व तहसील मुख्यालय पर अधिवक्ताओं के बैठने के लिए भवन की व्यवस्था कराया। उनके निधन से अधिवक्ता समाज की अपूर्णीय क्षति हुई है। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता दयाशंकर सिंह, प्रवीण राय, मनोज पांडेय, रामसेवक, सुमंत कुशवाहा, शाहजहां, अजय राय आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।