top of page
Search
alpayuexpress

अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को भेजो पत्रक!...सिविल बार एसोसिएशन ने लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र में निबंधन

अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को भेजो पत्रक!...सिविल बार एसोसिएशन ने लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र में निबंधन कार्यालय स्थानांतरित करने की मांग


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


ग़ाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सिविल बार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक भेजते हुए निबंधन कार्यालय को शर्तानुसार लेखपाल प्रशिक्षण केन्द्र गाजीपुर में स्थानांतरित करने की मांग उठाई। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और पत्रक सौंपा। सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधाकर राय ने कहा कि निबन्धन कार्यालय गाजीपुर दीवानी न्यायालय परिसर में सैकड़ो वर्षो से चलता था, जिसे बाहर निकाल कर कचहरी परिसर से दूर कर दिया है। जिसके लिए सिविल बार संघ द्वारा आन्दोलन चलाया गया तो अधिवक्ता संघ व जिला प्रशासन के बीच एक समझौता बीते जुलाई माह में हुआ कि निबंन्धन कार्यालय को 06अक्टूबर तक लेखपाल प्रशिक्षण केन्द्र गाजीपुर में स्थानांतरित कर दिया जायेगा। लेकिन आज तक समय बीत जाने व बार-बार जिला प्रशासन को स्मरण कराते रहने के बावजुद भी लेखपाल प्रशिक्षण केन्द्र में निबन्धन कार्यालय को नहीं लाया गया। कहा कि आज हम अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत है। कहा कि निबंन्धन कार्यालय 5 दिसंबर तक लेखपाल प्रशिक्षण केन्द्र में नहीं स्थानांतरित होता है तो सिविल बार संघ आंदोलन को विवश होगा। इस दौरान सिविल बार संघ के जिलाध्यक्ष के अलावा महासचिव रतन जी श्रीवास्तव समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

3 views0 comments

Comentarios


bottom of page