top of page
Search
  • alpayuexpress

अधिकारियों सहित ग्राम प्रधानों पर झूठा आरोप लगाकर वसूली करते हैं तथाकथित पत्रकार!....विकास कार्यों म

जखनिया/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


अधिकारियों सहित ग्राम प्रधानों पर झूठा आरोप लगाकर वसूली करते हैं तथाकथित पत्रकार!....विकास कार्यों में बाधा बन रहे वसूली गैंग के तथाकथित पत्रकार-प्रधान संघ


कुछ दिनों पहले वसूली गैंग द्वारा मनिहारी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी पर भी झूठा आरोप लगाकर तथाकथित पत्रकारों ने किया था बदनाम


गाजीपुर सीएमओ हरि गोविंद ने तथाकथित पत्रकारों पर कार्यवाही करने के लिए दिया था आश्वासन


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर-जखनिया विकासखंड में वसूली गैंग के पत्रकारों से ग्राम प्रधान सदमे में हैं।वसूली गैंग के पत्रकार ग्राम प्रधानों द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की आए दिन समीक्षा कर रहे हैं और उनसे मुंह मांगी मोटी रकम मांग रहे हैं जिससे प्रधान सदमे में हैं। जिसको लेकर सोमवार को समस्त ग्राम प्रधानों ने प्रधान संघ जिला अध्यक्ष चंद्रिका यादव के नेतृत्व में ब्लॉक सभागार में एक बैठक की।जिसमें समस्त ग्राम प्रधानों ने संयुक्त रूप से कहा कि अगर इन वसूली गैंग के पत्रकारों पर शासन द्वारा कोई रोक न लगाया गया तो ग्राम सभा के विकास कार्यों में इनके द्वारा अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि परसपुर सूरज सिंह ने आरोप लगाया कि वसूली गैंग के पत्रकार हम से भी ₹15000 की रिश्वत मांगी थी। इसी तरह समस्त ग्राम प्रधानों का एक स्वर में यही कहना था कि आए दिन वसूली गैंग के पत्रकार हमसे पैसे की डिमांड करते रहते हैं।अगर शासन द्वारा इन पर कोई अंकुश नहीं लगाया गया तो ग्राम सभाओं के विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न होंगी। दुशरी तरफ आरोपी पत्रकारों ने कहा की प्रधानों के भ्रष्टाचार की खबर छापने से ए बौखला गये है और बेबुनियाद आरोप लगा रहे है।इस मौके पर झोटना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह,मुडियारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बीरेन्द्र सिंह यादव,मंझनपुर हरेंद्र राम, जौहरहरपुर अभय सिंह, जिया लाल यादव बरिया, अभय राम ओडा़सन सहित सभी प्रधान प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

1 view0 comments
bottom of page