top of page
Search
alpayuexpress

अधिकारियों की पाठशाला!...आईआईएम इंदौर से आए प्रशिक्षक ने अधिकारियों की लगाई वर्कशॉप

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


अधिकारियों की पाठशाला!...आईआईएम इंदौर से आए प्रशिक्षक ने अधिकारियों की लगाई वर्कशॉप


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर। अभी तक हमने बच्चों के पाठशाला देखी होगी लेकिन गाजीपुर में पहली बार अधिकारियों की पाठशाला लगाई गई। अधिकारियों के बेस्ट मैनेजमेंट में गुणवत्ता लाने और अपने कार्यों का निष्पादन गति से करने को लेकर वर्कशॉप लगाई गई। जिसमें विकास भवन से संबंधित सभी विभागों के अधिकारी शामिल रहे। जिसमे आई आई एम इंदौर के आए हुए प्रशिक्षक के द्वारा सेल्फ मैनेजमेंट और पीपुल मैनेजमेंट के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने बताया कि विकास भवन के अंतर्गत करीब 30 से 40 कार्यालय चलते हैं। जिनके सभी अधिकारियों का आईआईएम इंदौर के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश हम सरकारी दायित्व को कैसे प्रभावी ढंग से निष्पादित करें और इसके लिए विषय था 'सेल्फ मैनेजमेंट और पीपल मैनेजमेंट'। इस कार्यशाला में बताया गया कि कैसे अपने कार्यों के प्राथमिकता का निर्धारण करें। कैसे प्रभावी ढंग से अपने कार्यों का संपादन करें और जो आमजन से हमारी एक्सपेंट्सन होती है इस पर हम कैसे खरा उतरे और सरकारी दायित्वों का निर्वहन कर सके, इसी को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया था।

1 view0 comments

Comments


bottom of page