- alpayuexpress
अधिकारियों की जी हजूरी करने से ग्रामीणों को मिलेगा छुटकारा!...करंडा के सबुआ में ग्राम चौपाल लगाकर सु
अधिकारियों की जी हजूरी करने से ग्रामीणों को मिलेगा छुटकारा!...करंडा के सबुआ में ग्राम चौपाल लगाकर सुनी गई समस्या

अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नए वर्ष की शुरुआत के साथ ही शासन की ओर से एक नई योजना की शुरुआत की गई जिसके तहत अब ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के लिए अधिकारियों के दरवाजे नहीं खटखटाने होंगे उनकी समस्याएं उनके ही ग्राम पंचायत में लगने वाली चौपाल में हल की जाएगी ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणों की लगातार बड़े पैमाने पर पहुंचे शिकायतों को देखते हुए शासन ने अब ग्राम पंचायत चौपाल आयोजित करने का निर्देश जारी किया इसी क्रम में करंडा ब्लाक के सबुआ ग्राम सभा में ग्राम चौपाल लगाकर ग्राम प्रधान उमेश रावत,सचिव मनोज यादव व बीडीओ वृजेश कुमार अस्थाना की मौजूदगी में डीपीआरओ अंशूल मौर्य ने गंभीरता से ग्रामीणों की समस्या सुनी।
ग्रामीणों ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं को डीपीआरओ के समक्ष पेश किया।
डीपीआरओ ने ग्रामीणों को अस्वस्थ किया कि जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जायेगा।