top of page
Search
alpayuexpress

अदालत में 21 साल पुराने मामले में!...सांसद अफजाल अंसारी के मामले में 6 जनवरी को होगी गवाही

ग़ाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश


अदालत में 21 साल पुराने मामले में!...सांसद अफजाल अंसारी के मामले में 6 जनवरी को होगी गवाही


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शरद कुमार चौधरी की अदालत में सोमवार को 21 साल पुराने विधिविरुद्ध जमाव व तोड़फोड़ के मामले में तत्कालीन विधायक व वर्तमान सांसद अफजाल अंसारी,अन्य के मामले में सोमवार को अभियोजन की तरफ से कोई गवाह नही आया शेष गवाही हेतु 6 जनवरी 2023 की तिथि नियत की गई हैं। बताते चले कि 9 अगस्त 2001 को सपा पार्टी के प्रदेश बंद कार्यक्रम के संबंध में तत्कालीन विधायक अफजाल अंसारी मंडी समिति से 4 हजार लोगों के साथ जलुस के लेकर तहसील पहुचे और मोहम्दाबाद SDM के कार्यालय पहुचे सूचना पर तत्कालीन CO समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुचे उनलोगों को करीब 12 दिन में रोकने प्रयास किया गया इसके बावजूद भी घुस गए और दरवाजा खिड़की के शीशे बेच आदि तोडने लगे उनको गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया तो भीड में सम्लित होकर सभा करने लगे इस घटना के बाबद पुलिस ने थाना मोहम्दाबाद में अफजाल अंसारी सहित कुल 9 आरोपियो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराई और विवेचना उपरांत आरोप पत्र प्रेषित किया।

0 views0 comments

Comments


bottom of page