top of page
Search

अतीक अहमद की हत्या के सवाल पर भड़के अखिलेश, कहा पुलिस और सरकार से पूछना चाहिए ये सवाल !

alpayuexpress

अतीक अहमद की हत्या के सवाल पर भड़के अखिलेश, कहा पुलिस और सरकार से पूछना चाहिए ये सवाल !


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


लखनऊ:-अतीक अहमद की हत्या को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा कि इस पर राज्य सरकार से सवाल पूछे जाने चाहिए. यादव की यह टिप्पणी उत्तर प्रदेश पुलिस की मौजूदगी में अतीक की हत्या के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में आई है. इस मौके पर उन्होंने जनगणना को लेकर भी सरकार को घेरा हैं.

ईद के मौके पर मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा, ”व्हाट्सएप पर दिल्ली और नोएडा से सवाल पूछे जा रहे हैं. आप मुझसे नहीं बल्कि अधिकारियों और सरकार से सवाल (अतीक अहमद की हत्या के बारे में) पूछ सकते हैं. मैं कर सकता हूं इतना ही कहना है कि भय का माहौल नहीं होना चाहिए और खुशी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। इससे पहले भी सपा नेता ने अतीक की हत्या को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘यूपी में अपराध अपने चरम पर पहुंच गया है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.’

राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व सीएम ने शनिवार को कहा, ‘महंगाई और बेरोजगारी अपने उच्चतम स्तर पर है. किसानों के संबंध में क्या सरकार ने कोई व्यवस्था की कि किसानों से गेहूं कैसे खरीदा जाए? उनका बेरोजगारी खत्म करने का कार्यक्रम भी विफल रहा. वे महंगाई रोकने में भी विफल रहे.”

उत्तर प्रदेश में जाति आधारित जनगणना की हिमायत करते हुए यादव ने कहा, ‘जाति आधारित जनगणना से ही राम राज्य और समाजवाद संभव है. जाति आधारित जनगणना के बाद ही सबका साथ और सबका विश्वास होगा. जाति आधारित जनगणना से भेदभाव खत्म होगा और लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी.’

 
 
 

Comments


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page