top of page
Search
  • alpayuexpress

अतिक्रमण हटाने को लेकर गहन अभियान!...एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध नगर में

अतिक्रमण हटाने को लेकर गहन अभियान!...एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध नगर में चला प्रशासन का डंडा


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर। जिला प्रशासन के मंशा के अनुरूप दिन बुधवार को मुहम्मदाबाद नगर में अतिक्रमण हटाने को लेकर गहन अभियान चलाया गया. जिससे बाज़ार में पटरियों के उपर अतिक्रमण किये हुए दुकानदारों के बीच हड़कम्प मच गया। प्रशासन की टीम को देखकर दुकानदार पटरियों पर लगी दुकान को आनन फानन में हटाने लगे और कुछ दुकानदार प्रशासन के लोगों को देखकर हट गए थे। नगर पालिका परिषद की ओर से जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्रॉली भी साथ चल रही थी जिसपर अतिक्रिमित सामान को लादा भी जा रहा था। नालियों के ऊपर पड़े अवैध पटिया और टिन शेड को तत्काल हटाने का आदेश भी दिया गया। ध्यातव्य हो कि नगर में पटरियों पर लगाए गए दुकान और ठेलों वालों की वजह से आये दिन मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या से नागरिकों को जूझना पड़ रहा है जिसकी शिकायत आये दिन स्थानीय प्रशासन से की जाती रही है। इसी के मद्देनजर प्रशासन ने कड़ा अभियान चला कर अतिक्रमणकारियों पर 12250 रुपया अर्थ दंड आरोपित किया और साथ ही सख्त हिदायत भी दिया है। अभियान तहसील चौराहा से प्रारंभ होकर मुख्य बाज़ार, इलाहाबाद बैंक रोड, लाठी मोड़, फाटक, बिट्ठल मोड़, मशीनरी रोड, केशरी मोड़, हाटा रोड होते हुए सभी अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी के साथ समाप्त की गई। प्रशासन के इस क़दम की नगरवासियों ने बहुत प्रशंसा की है जिसकी चर्चा आज दिन भर चलती रही। अभियान का नेतृत्व एसडीएम मुहम्मदाबाद हर्षिता तिवारी ने किया जिनके साथ सी ओ मुहम्मदाबाद श्याम बहादुर सिंह मय पुलिस फोर्स मौजूद रहे। साथ मे नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र राव भी अपने कर्मचारियों के साथ मौजूद रहे थे।

1 view0 comments

Comments


bottom of page