top of page
Search
alpayuexpress

अडानी प्रकरण पर राहुल गांधी द्वारा पूछे गए सवाल का दीजिए उत्तर!...खंड विकास अधिकारी को कांग्रेस के ब

अडानी प्रकरण पर राहुल गांधी द्वारा पूछे गए सवाल का दीजिए उत्तर!...खंड विकास अधिकारी को कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र कुमार बिंद ने दिया पत्रक


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद माननीय श्री राहुल गांधी जी द्वारा लोकसभा में अडानी प्रकरण पर पूछे गए , प्रश्नों के उत्तर दिलाए जाने के संबंध में करंडा के खंड विकास अधिकारी को पत्रक देने पहुंचे करंडा ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस के जितेंद्र कुमार बिंद पहुंचे । उसके बाद जब वीडियो साहब करंडा ब्लॉक पर न होने पर उन्होंने अखिलेश सिंह नरेगा के लेखा सहायक को निर्देशित किए उसके बाद अखिलेश सिंह नरेगा के लेखा सहायक को पत्रक दिया गया । इस मौके पर मुसाफिर बिंद प्रदेश सदस्य उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य , अक्षयबर बिंद उपब्लॉक अध्यक्ष एवं भीम प्रजापति इत्यादि कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

1 view0 comments

Comentários


bottom of page