अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से हुआ घायल

अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दिया, टक्कर से गंभीर रूप से युवक घायल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक नंदगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सहेड़ी निवासी विक्रम सिंह पुत्र स्व विश्वनाथ सिंह अपने घर से शुक्रवार की शाम मऊ जनपद में अपने किसी रिश्तेदार के यहां निमंत्रण पर मोटर साइकिल से जा रहे थे अभी वह बिरनो थाना से महज 300 मीटर दूरी पर पहुंचे ही थे की किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुँचे भड़सर पुलिस चौकी प्रभारी मुन्ना लाल शर्मा ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को 108 नम्बर एम्बुलेंस से स्थानीय बिरनो सी एच सी भेजा जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज कर घायल युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
इस संबंध एंबुलेंस के पायलट मोहम्मद हुबैब और पीएमटी राजेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर सही समय पर पहुंचने का प्रयास किया जाता है और घायल व्यक्ति को परिजन मऊ स्थित निजी हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए ले गए।
Comments