अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बुजुर्ग की हुई मौत!..मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर।नंदगंज थाना के मुड़वल गांव के पास हाइवे पर गुरुवार की सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर टहलते समय अज्ञात वाहन के धक्के से वृद्ध की मौत हो गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के भाई परमेश्वर यादव ने थाने में अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर दी है। मुड़वल गांव निवासी केदार यादव(59) रोज की भांति टहलने के लिए घर से निकले थे।तभी अपने गांव के पास ही हाइवे पर किसी अज्ञात वाहन ने धक्का मार कर फरार हो गया।और कुछ टहल रहे लोगो की नजर पड़ी तो देखा की खून से लटपथ मृत अवस्था में पड़े है।स्थानीय लोगो घर सूचना दिए।घर में मौत सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मौके पर पहुंचे परिजन इसकी सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक अफीम फैक्ट्री में गाजीपुर में कार्यरत थे।मृतक के एक लड़का और एक लडकी है।लड़का का वाराणसी में ओवरब्रिज हादसा में पहले ही मौत हो चुकी है।पूरा परिवार का बोझ इन्ही पर ही था।पत्नी मेवाती देवी का रोरोकर बुरा हाल है।
Comments