नंदगंज/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
अज्ञात चोरों ने ऑटो एजेंसी का लॉकर तोड़कर उड़ाए पौने 5 लाख रूपए,पीड़ित ने चोरों के खिलाफ दी तहरीर
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
नंदगंज। स्थानीय बाजार के पश्चिमी रेलवे क्रासिंग के पास स्थित ऑटो एजेंसी के पीछे के रास्ते घुसे चोरों ने लॉकर में रखे 4 लाख 74 हजार रुपये नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब एजेंसी खुली तब जाकर लोगों को जानकारी हुई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पहाड़पुर निवासी जुनैद खान की नंदगंज बाजार के पश्चिमी रेलवे क्रासिंग के पास ऑटो एजेंसी है। वो शाम को एजेंसी बंद करके अपने घर चले गए थे। इस बीच देररात चोरों ने एजेंसी के पीछे से सीढ़ी लगाकर भीतर घुसे और कैश लॉकर में रखे 4 लाख 74 हजार रुपये लेकर चंपत हो गए। साथ ही एजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। सुबह जब जुनैद ने एजेंसी खोली तब जाकर घटना का पता चला। पीड़ित ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी।
Comments