top of page
Search
  • alpayuexpress

अज्ञात कार की चपेट में आने से एक युवक की हुई मौत

नंदगंज/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


अज्ञात कार की चपेट में आने से एक युवक की हुई मौत


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


ग़ाज़ीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के अतरसुआ हाइवे के समीप शनिवार की शाम अज्ञात कार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी । सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । थाना क्षेत्र के अतरसुआ गांव निवासी रमेश कुमार का भांजा रोहित सरोज 18 पुत्र कमलेश सरोज शनिवार को साय 5 बजे अपने मामा के ढाबे पर जा रहा था कि वाराणसी से गाजीपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करने में पीछे से धक्का मारकर दिया जिससे रोहित को गम्भीर चोट लगने से उसकी मौत हो गयी । कार चालक कार लेकर फरार हो गया ।आसपास के लोग मौके पर पहुचकर घायल युवक को नंदगंज नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाये जहाँ चिकित्सको ने मृतक घोषित कर दिया । मृतक के मामा रमेश कुमार ने अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर दी । मृतक के तीन भाई में दूसरे नम्बर पर था और एक छोटी बहन है । पिता गांव में खेती करते है । माता सीचेनी देवी का रो रो कर बुरा हाल है । थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह ने कहा कि परिजन की तरफ से तहरीर मिली है अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है

0 views0 comments
bottom of page