- alpayuexpress
अज्ञात कारणों से वृद्ध ने ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान!..जीआरपी गाजीपुर ने शव कब्जे में लेकर पोस्ट
अज्ञात कारणों से वृद्ध ने ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान!..जीआरपी गाजीपुर ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नगर के रेलवे क्रासिंग पर एक वृद्ध ने अज्ञात कारणों से ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। घटना के बाद हड़कम्प मच गया। मौके पहुंचे समाजसेवी अभिषेक साहा ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी शिनाख्त बड़नपुर निवासी 75 वर्षीय कुबेर राम के रुप में हुई। उसने आत्महत्या क्यों की, इसका पता नहीं चल सका। वहीं पुलिस के निर्देश पर अभिषेक साहा ने शव को जुटाकर बैग में भरा। बाद में मौके पर पहुंची जीआरपी गाजीपुर ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, क्रासिंग बन्द होने पर वृद्ध वहीं खड़ा था। जैसे ही डेमू ट्रेन आयी, वो पटरी पर जाकर लेट गया। कहा कि ट्रेन की स्पीड कम होने से उसे धक्का लगा, जिसके चलते वृद्ध को सिर्फ धक्का ही लगा। उसका बायां हाथ कट गया था और सिर में चोट लगने से दिमाग बाहर निकल गया था।