अज्ञात कारणों से लगा टेट में आग!... लाखों का हुआ नुकसान,तहसील सैदपुर भीतरी मोड पर
- alpayuexpress
- Dec 9, 2022
- 1 min read
सैदपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
अज्ञात कारणों से लगा टेट में आग!... लाखों का हुआ नुकसान,तहसील सैदपुर भीतरी मोड पर

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक )
गाजीपुर:- सैदपुर तहसील भीतरी मोड पर यूनिक टेंट हाउस मैं लगभग रात 1030 लगी आग टेंट मालिक से पूछा गया आग कैसे लगा बताने में असमर्थ है मौके पर पहुंची चीता व कोतवाल पर भारी मौजूद थे और मोहल्ले वासी की मदद से पर्सनल समरसेबल चालू करके सभी लोगों ने साहस और वीरता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा इस तरह के इतना बना रहा किसी का कोई हानि नहीं होगा ट्रेन का काफी नुकसान हुआ है इस मौके पर गोवर्धन जयसवाल कन्हैया असलम राज सभी मोहल्ले वासी मौजूद थे
Comments