top of page
Search
  • alpayuexpress

अज्ञात अधेड़ महिला ने पटरी पर ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या, फैली सनसनी

सैदपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


अज्ञात अधेड़ महिला ने पटरी पर ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या, फैली सनसनी


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)


सैदपुर। थानाक्षेत्र के नगर स्थित रेलवे क्रासिंग पर एक अज्ञात अधेड़ महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया। घटना के बाद सनसनी फैल गयी। जीआरपी क्षेत्र का मामला होने के बावजूद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और थाने आये। नगर के रेलवे क्रासिंग पर मंगलवार की देरशाम करीब 8 बजे करीब 45 साल की अधेड़ महिला ट्रेन के सामने कूद गई। महिला ने आसमानी, गुलाबी आदि रंग की साड़ी पहनी थी। मौके पर पहुंचे कोतवाल ने शिनाख्त का काफी प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। इसके बाद शव को थाने लाया गया। बताया जा रहा है कि महिला जंगीपुर की है। बहरहाल, उसकी शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। ट्रेन से कटने से शव क्षत विक्षत हो गया था, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।


1 view0 comments
bottom of page