top of page
Search
alpayuexpress

अच्छे कार्य को दिया गया सम्मान!...अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज़ के सौजन्य से क्षेत्रीय विधायक बेदी राम ने

अच्छे कार्य को दिया गया सम्मान!...अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज़ के सौजन्य से क्षेत्रीय विधायक बेदी राम ने थाना प्रभारी सत्येंद्र राय को किया सम्मानित


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


शादियाबाद गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पुलिस विभाग के अच्छे कार्य को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक बेदी राम द्वारा शादियाबाद थाना प्रभारी को सम्मानित किया गया आपको बताते चलें कि कभी-कभी कुछ व्यक्तियों द्वारा ऐसे कार्य कर दिए जाते हैं जिसे भूलना बड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि उनकी कार्य शैली विचारधारा ,बातचीत उनके द्वारा किए गए ऐसे यादगार कार्य जिसे हमेशा व्यक्ति द्वारा प्रशंसा करना ही पड़ता है कुछ ऐसा ही कार्य के बारे में बात करेंगे थाना शादियाबाद के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय के बारे में मिली जानकारी के अनुसार सत्येंद्र कुमार राय की जिन थानों पर तैनाती रही है लगातार उन थानों की दशा व दिशा बदलने में बहुत ही अहम भूमिका निभाने का कार्य किए हैं

बात करे नंदगंज थाना भांवरकोल थाना और इस समय वर्तमान मैं प्रभारी निरीक्षक थाना शादियाबाद में जब यह पहली बार आए तो मन में यह सोच लिया इस थाने में स्थित प्रभारी निरीक्षक आवास बहुत ही जर्जर है जिसमें रहने में काफी डर लगता था आए दिन घटना होने की संभावना बनी रहती थी इन्होंने ठान लिया कि इसको जरूर नया रूप दूंगा क्योंकि यह पहले से ही इनके विचारधारा में है व्यक्ति को कार्य करना चाहिए बस इन्हीं सब कार्यों को लेकर के कुछ ही दिन बाद जर्जर आवास कक्षा को गिराने के बाद निर्माण कार्य शुरू करवा दिया अभी भी कार्य प्रगति पर है और तमाम ऐसे थाने पर आने वाले जो फरियादी हैं उनसे स्थाई रूप से बातचीत कर समस्या निराकरण के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं इन सब कार्यों को देखते हुए विधानसभा जखनियां विधायक बेदी राम, अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज़ के सीनियर क्राइम रिपोर्टर आदित्य कुमार द्वारा कार्यों की प्रशंसा करते हुए अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज़ प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित करने का कार्य किया इस मौके पर पत्रकार हसन इकबाल, मोहम्मद आकिब, इकरामुलहक, गुडडू सिंह रामअवध राजभर, अंकित दुबे,क्षेत्रीय नेता पंकज सिंह, मनीष राव शीनू,शाहिद सिद्दीकी मौजूद रहे।

3 views0 comments

Comentarios


bottom of page