top of page
Search
  • alpayuexpress

अचानक हुआ स्थानांतरण!...20 दिनों के अंदर बदल गए सैदपुर कोतवाल, नए ने लिया चार्ज

सैदपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


अचानक हुआ स्थानांतरण!...20 दिनों के अंदर बदल गए सैदपुर कोतवाल, नए ने लिया चार्ज


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)


सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर स्थानीय कोतवाली प्रभारी विमलेश मौर्य का महज 20 दिनों के अंदर स्थानांतरण हो गया। उन्हें गैर जनपद वाराणसी के लिए स्थांतरित कर दिया गया है। वहीं अब उनकी जगह जमानियां कोतवाली के अतिरिक्त निरीक्षक रहे शिव प्रताप वर्मा को सैदपुर कोतवाली की कमान दी गई है। बीती देररात में विमलेश मौर्य का स्थानांतरण हुआ और अगली ही दोपहर में शिव प्रताप वर्मा ने कोतवाली का कार्यभार भी ग्रहण कर लिया।

217 views0 comments
bottom of page