top of page
Search
alpayuexpress

अचानक शार्ट सर्किट से झोपड़ी में लगी आग, गृहस्थी का समान जलकर हुआ राख

अचानक शार्ट सर्किट से झोपड़ी में लगी आग, गृहस्थी का समान जलकर हुआ राख


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


जखानियां:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर के जखानियां तहसील के ग्राम सभा धामुपुर के ददरा गांव में गुरुवार की दोपहर अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई आग लगने से झोपड़ी में रखा दो 50 हजार चांदी के जेवरात व 25 हजार रूपए नगदी रखे झोपड़ी के अंदर वो भी जल गए और 5 कुंतल गेहूं 5 चावल जलकर राख हो गया और 2 भैंस झुलस गई 5 बकरी मौके पर मौत हो गई। ददरा गांव निवासी लालजी राजभर पत्नी दिव्या देवी दो पुत्र सुनील विशाल 6 पुत्री जिसमे 3 लोगो की शादी हो गई थी। लालजी राजभर के परिजन घर के बाहर थे। शॉर्ट सर्किट से अचानक झोपड़ी जलने लगी। झोपड़ी से आग निकलती देख आसपास के लोगों समेत परिजन दौड़े, लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। इसी दौरान आसपास के लोगों ने घरों से बाल्टियों में पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया, जब तक लोग आग पर काबू पाते, घर में रखा अनाज, कपड़े समेत सभी सामान जल कर राख हो गया. पिछले दिनों लालजी राजभर पुत्र 2 मोबाइल फ़ोन खरीदकर 18 हजार की रुपये की घर में रखी थी। आग लगने की सूचना पर लेखपाल चंद्रजीत भारतीय व ग्राम प्रधान व गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। मौके पर समाजसेवी अनिकेत चौहान ने भी पहुंच कर सरकारी अधिकारों से मदद की गुहार लगाई है। सभी ने लालजी राजभर को मदद का आश्वासन दिया।

1 view0 comments

Коментарі


bottom of page