बहरियाबाद/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
अचानक घर से गायब रिटायर्ड सिपाही का पोखरे में उतराता मिला शव!...पुलिस ने शव कब्जे में ले भेजा पोस्टमार्टम के लिए
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
बहरियाबाद। थानाक्षेत्र के स्थानीय कस्बा स्थित आराजी कस्बा सवाद निवासी सेवानिवृत्त वृद्ध सिपाही का शव गांव में स्थित नैनिया पोखरी में उतराया मिला। जिसके बाद हड़कंप मच गया। सेवानिवृत्त सिपाही के चार दिन पूर्व अचानक घर से गायब होने से परिजन परेशान थे। काफी खोजबीन के बाद थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करायी थी। इधर शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के ही नैनिया पोखरी में एक शव तैरते हुए देख मुहल्ले के लोगों ने शोर मचाया। नजदीक जाकर देखा तो उनकी शिनाख्त अजीमुल्लाह के रूप में हुई। देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। रोते-बिलखते परिजन पोखरे पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। चीख-पुकार के बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सेवानिवृत्त सिपाही अजीमुल्लाह शुक्रवार की रात खा-पीकर सोए थे। शनिवार की सुबह जब परिजन जगे और उनकी कोई आहट न मिली तो जाकर देखा तो वह बिस्तर पर नहीं थे। काफी खोजबीन के बाद भी 70 वर्षीय सिपाही का कहीं पता न चला। विवश होकर परिजन थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज करायी। पिता की मौत से पुत्र व पुत्रियों सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Comments