top of page
Search
  • alpayuexpress

अचानक अनियंत्रित होकर युवक गिरा कुएं में हुई मौत!...हादसे के बाद गाँव में मचा कोहराम मचा

अचानक अनियंत्रित होकर युवक गिरा कुएं में हुई मौत!...हादसे के बाद गाँव में मचा कोहराम मचा


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


ग़ाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सुहवल थाना क्षेत्र के सुहवल गाँव में अपने चचेरे भाई की बारात में आया मेराज (25) निवासी धरम्मरपुर थाना करंडा एक कुएं में अचानक अनियंत्रित होकर गिर गया। जिसके चलते अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कडी मशक्कत के बाद किसी तरह उसे कुएं से बाहर निकाल वाहन से जिला अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद गाँव में कोहराम मचा हुआ है। वहीं‌ सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेंज दिया। इस घटना के बाद से ही मृतक की मां फरजाना सहित अन्य परिजनों का रो-कर बुरा हाल है। वहीं घटना के चलते गाँव में सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक अपने चचेरे भाई शहनवाज की शादी में‌ सुहवल के स्व एकबाल घर आया था। बारात पहुंचने के बाद निकाह से पहले चाय नाश्ते के उपरांत मेराज बगल में‌ शौच के लिए जा रहा था कि बगल में‌ कुआं के पास पहुंचते ही वह अनियंत्रित होकर कुएं में गिर पडा। इसकी जानकारी लडकी व लडके पक्ष को होते हीं खुशी का माहौल गम में बदल गया। परिजनों ने बताया कि मृतक अपने दो भाईयों में बडा था। वह करण्डा थानाक्षेत्र के गाँव धरम्मरपुर मार्ग किनारे चाऊमीन आदि दुकान लगा किसी तरह परिवार चलाता था। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेंजा गया है। मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा। बहरहाल पुलिस छानबीन कर रही है।

3 views0 comments

Comments


bottom of page