अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजीपुर द्वारा!...चार किलोमीटर पवन खिंड दौड़ किया आयोजित
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
ग़ाज़ीपुर:- ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजीपुर द्वारा पवन खिंड दौड़ आयोजित किया गया।जिला प्रमुख डॉ रवि शेखर सिंह और कॉलेज के प्राचार्य सुरेश पांडे ने भगवा ध्वज दिखा कर दौड़ प्रारंभ किया गया। जिसमे हजारों की संख्या में छात्रों ने भाग लिया। पावन खिंड दौड़ जिले के अलग अलग स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर 350 वर्ष पूर्व हिंदवी स्वराज्य की स्थापना करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज और बागी प्रभुदेव पांडे और उनके अन्य साथियों के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए जिला प्रमुख डॉ रवि शेखर सिंह जी ने छात्रों को बताया कि जब शिवाजी की सेना को बीस हजार मुस्लिम आक्रांताओं ने जब घेर लिया तब शिवाजी नाई और बागी प्रभुदेव पांडेय जी उन आक्रांताओं को भ्रमित करते हुए शिवाजी महाराज को सुरक्षित स्थान पर पहुंचते समय वीरगति को प्राप्त हो गए।आगे उन्होंने बताया की उस समय बागी प्रभुदेव पांडे और शिवाजी नाई अपने योद्धा को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी आज हम सभी युवाओं को भी समाज और राष्ट्र के लिए आगे आकर राष्ट्र पुनर्निमाण में अपनी सहभागिता देना चाहिए। प्राचार्य सुरेश पांडे जी ने कहा कि एबीवीपी युवाओं को सामाजिक जीवन जीने का तरीका सीखता है।आगे विभाग संगठन मंत्री विपुल ने कहा की एबीवीपी अलग अलग आयाम और गतिविधि के माध्यम से छात्र छात्राओं में चरित्र निर्माण का कार्य करता है। इसके बाद आदर्श बौद्ध इंटर कॉलेज के मैदान से पवन खिंड दौड़ प्रारंभ कर पुलिस लाइन से होते हुए पीजी कॉलेज चौराहा के पास से होते हुए पुनः आदर्श बौद्ध इंटर कालेज में समापन किया गया। उक्त अवसर पर विभाग संयोजक प्रशांत राय,अभिषेक गुप्ता, विभाग संगठन मंत्री विपुल, नीरज,विकास आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments