top of page
Search
alpayuexpress

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यालय में!...भारतीय इतिहास संकलन समिति की अत्यंत आवश्यक बैठक हुई

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यालय में!...भारतीय इतिहास संकलन समिति की अत्यंत आवश्यक बैठक हुई


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


ग़ाज़ीपुर। ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर भारतीय इतिहास संकलन समिति काशी,उत्तर प्रदेश की ग़ाज़ीपुर इकाई की एक अत्यंत आवश्यक बैठक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यालय में हुई ।बैठक का मुख्य विषय भारतीय इतिहास संकलन समिति काशी उत्तर प्रदेश के द्वारा इतिहास ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन की कार्ययोजना से संबंधित था ।उल्लेखनीय है कि इतिहास की भारतीय अवधारणा से जनसामान्य को अवगत कराने,शोध के नवीन निष्कर्षों की जानकारी प्रदान करने,भारतीय चैतन्य के प्रकाश में लिखित गौरवशाली इतिहास से छात्र-छात्राओं को अवगत कराने का उद्देश्य लेकर इस ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया जा रहा है ।इस आयोजन से सामान्य विद्यार्थियों में भारतीय इतिहास के अध्ययन और चिंतन का भारतीय दृष्टिकोण विकसित करने तथा अपने पूर्वजों की श्रेष्ठ उपलब्धियों के प्रति अभिरूचि और इतिहास बोध के माध्यम से राष्ट्र, धर्म एवं संस्कृति के प्रति श्रद्धाभाव उत्पन्न करने के लिए इस आयोजन की कार्ययोजना बनाई गई है । उपर्युक्त उद्देश्यों के आलोक में आज की बैठक में इतिहास संकलन समिति काशी की ग़ाज़ीपुर इकाई के पदाधिकारियों तथा विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने आपस में संबंधित विचार विमर्श किया । बैठक में प्रांतीय अधिवेशन में प्रतियोगिता के संदर्भ में दिए गये निर्देशों को कार्ययोजना के अनुरूप जनपद में कार्यान्वित करने के लिए आज जनपद के संयोजक डॉक्टर विकास सिंह ने जनपद के समस्त 10 आयोजकों के साथ तथा विद्यार्थी परिषद गाज़ीपुर की इकाई के साथ संवाद किया गया । बैठक में प्रान्त स्तरीय बैठक के निर्देश से परिचित कराया तथा इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए तय किए गए विभिन्न मानकों से लोगों को अवगत कराया गया ।प्रत्येक आयोजक भी अपना 5 प्रभारी नियुक्त करेंगे जिनके माध्यम से जनपद के अधिकाधिक महाविद्यालयों,इंटर कॉलेजों तक इस प्रतियोगिता की पहुँच बनाई जा सके ।यह प्रतियोगिता महाविद्यालयों एवं इंटर कॉलेजों में अलग अलग आयोजित होंगी ।जिसमें प्रत्येक प्रतिभागी का पंजीकरण अनिवार्य होगा ।पंजीकरण ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों प्रारूपों में मान्य होगा तथा पंजीकरण के समय विद्यार्थियों सेमात्र पाँच रुपये का पंजीकरण शुल्क भी लिया जाएगा । इस शुल्क का 50 प्रतिशत आयोजक संस्था को तथा पचास प्रतिशत आयोजन समिति को विविध व्ययों के लिए दिया जायेगा ।विजेता छात्र छात्राओं को नगद पुरस्कार मेडल तथा प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा ।प्रतियोगिता के प्रश्नपत्र में कुल 50 प्रश्न शामिल होंगे जिनमें चालीस प्रश्न इतिहास के तथा शेष दस प्रश्न सामान्य ज्ञान के होंगे ।बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना की तरफ़ से संयोजक डॉक्टर विकास सिंह जनपद की अध्यक्ष डॉक्टर सारिका सिंह ,सचिव डॉक्टर अजय कुमार सिंह ,उपाध्यक्ष डॉक्टर सुशील कुमार तिवारी,कार्यकारिणी सदस्य डॉ. सुनील सिंह तथा विद्यार्थी परिषद केजिलाध्यक्ष डॉक्टर रविशेखर सिंह, प्रचारक विपुल उपस्थित रहे ।

4 views0 comments

Comentários


bottom of page