top of page
Search
alpayuexpress

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सादात इकाई की हुई बैठक!....अध्यापकों का शोषण बन्द करने आदि समस्या

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सादात इकाई की हुई बैठक!....अध्यापकों का शोषण बन्द करने आदि समस्याओं पर हुई चर्चा


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


सादात। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सादात इकाई की बैठक अध्यक्ष डा. रणवीर यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को कम्पोजिट विद्यालय सवास पर आयोजित की गई। जिसमें पुरानी पेंशन बहाली हेतु दिल्ली चलो, चयन वेतनमान, प्रमोशन, म्यूचुअल ट्रांसफर, आधार की बाध्यता से कम नामांकन, अवरूद्ध वेतन भुगतान, प्रमाण पत्र सत्यापन के बाद एरियर भुगतान, निरीक्षण के नाम पर अध्यापकों का शोषण बन्द करने आदि समस्याओं पर चर्चा करते हुए उच्चाधिकारियों से मिलकर उन्हें अवगत कराकर समाधान कराने पर आम सहमती बनी। इस दौरान अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष रमाशंकर सिंह, आशीष पाठक, कोषाध्यक्ष शीतला प्रसाद यादव, एकाउण्टेन्ट संजय बरनवाल, महामंत्री अवनी कुमार, संरक्षक शैलेन्द्र शर्मा, बेचन यादव, राकेश यादव, नन्दलाल राम, नरेन्द्र यादव आदि ने समस्याओं के सन्दर्भ में अपने विचार प्रस्तुत किये और महत्वपूर्ण सुझाव दिया।

2 views0 comments

Comments


bottom of page