अखिल भारतीय किसान महासभा ने आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के गिरफ्तारी की मांग कर,किया धरना प्रदर्शन,एसडीएम को पत्रक सौंपा
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से हैं जहां पर दिल्ली के जंतर मंतर से महिला रेसलर के धरने को हटाए जाने और दिल्ली पुलिस द्वारा आरोपी सांसद पर ठोस कार्यवाही न करने के विरोध में अखिल भारतीय किसान महासभा ने तहसील में प्रदर्शन करके एसडीएम को पत्रक सौंपा। राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक एसडीएम डॉ पुष्पेन्द्र पटेल को सौंपकर उन्होंने सांसद बृजभूषण शरण सिंह के गिरफ्तारी की मांग की। वो गिरफ्तारी और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग का नारा लगाते हुए तहसील परिसर पहुंचे थे। पत्रक लेकर एसडीएम ने पत्रक को ऊपर बैठे जिम्मेदारों तक भेजने का आश्वासन दिया। आजाद यादव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली बेटियों संग ये कुकृत्य देश बर्दाश्त नहीं करेगा। कहा कि प्रधानमंत्री की चुप्पी और अब तक आरोपी सांसद के खिलाफ कुछ न होना, ये गम्भीर समस्या है। कहा कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बावजूद अब तक बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी नहीं की गई। यहां तक कि महिला खिलाड़ियों के शांतिपूर्ण धरने को दिल्ली पुलिस द्वारा हटा दिया गया। इस मौके पर नंदकिशोर बिंद, संजय विश्वकर्मा, कन्हैया बिंद, महेंद्र राजभर, जोखू प्रसाद, रामकिशन मौर्य, उषा बौद्ध, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।
Comments