अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के द्वारा!....15नवम्बर को भगवान श्री चित्रगुप्त जी की जयंती के अवसर निकलेगी भव्य शोभायात्रा
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर 15नवम्बर को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में भगवान श्री चित्रगुप्त जी की जयंती के अवसर उनकी भव्य शोभायात्रा उर्दू बाजार स्थित अजय कुमार श्रीवास्तव के आवास से निकलेगी। शोभायात्रा उर्दू बाजार से आरंभ होकर नवाब साहब का फाटक,चित्तनाथ, टाउनहॉल,लाल दरवाजा, मिश्रबाजार, महुवाबाग होते हुए ददरीघाट स्थित चित्रगुप्त मंदिर पर जाकर समाप्त होगी। महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सूचना देते हुए बताया कि इस शोभायात्रा में भगवान श्री चित्रगुप्त जी की झांकी के साथ साथ शंकर पार्वती, राधा कृष्ण, दुर्गा माता और कायस्थ समाज के सभी महापुरुषों की झांकी सम्मिलित रहेगी। उन्होंने जनपद के सभी चित्रांश बन्धुओं से इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शामिल होकल पुण्य के भागी बनने और समाज की एकता और ताकत को बढ़ाने की अपील किया है।
Comments