top of page
Search

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में!..हरिवंश राय बच्चन की मनाई गई जयंती

alpayuexpress

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में!..हरिवंश राय बच्चन की मनाई गई जयंती


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


ग़ाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से हैं जहां पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उनके चंदन नगर स्थित आवास पर महाकवि एवं गीतकार हरिवंश राय बच्चन की जयंती पर विचार एवं काव्य गोष्ठी तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विचार एवं काव्य गोष्ठी आरंभ होने के पूर्व महासभा के सभी पदाधिकारियों एवं कवियों ने हरिवंश राय बच्चन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस अवसर पर महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने जनपद की नवोदित कवियत्री शालिनी श्रीवास्तव को प्रशस्ति पत्र एवं अंगम् वस्त्र प्रदान कर हरिवंश राय बच्चन स्मृति सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर महासभा की नवनियुक्त महिला सभा की जिलाध्यक्ष क्षमा श्रीवास्तव का और कविगणों का भी स्वागत करते हुए माल्यार्पण कर एवं अंगम् वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आयोजित काव्य गोष्ठी का शुभारंभ नवोदित कवि अरुण सिन्हा की रचना”चैन की बंशी बजा दे कन्हैया “से हुई।

मशहूर कवि विजय कुमार मधुरेश ने “डर चमन से नहीं बहारों से है,

तुफां से नहीं डर किनारों से है,

पालकी में बिठाकर लिये जा रहे दुल्हनों को,

तो डर बस‌ कहारों से है।”

के माध्यम से वर्तमान राजनीतिक एवं सामाजिक हालात पर कटाक्ष किया।

कवि दिनेश कुमार शर्मा द्वारा प्रस्तुत गीत”एक गीत लिख रहा हूं,

एक दर्द लिख रहा हूं,

तेरी याद में सब कुछ भूल रहा हूं,

फिर भी तेरी याद में कई खत ,

सुबह और शाम लिख रहा हूं।”

को श्रोताओं द्वारा खुब सराहा गया ।

कवि आशुतोष श्रीवास्तव ने अपने प्रस्तुत मुक्तक‌ के माध्यम से

“इस माइक,मंच और माला ने,

क्या क्या न करा डाला,

कभी खुद को श्री, श्रीमान लिखा,

कभी खुद को लिखा वरिष्ठ,

खुद से पहनी माला,

और बन गये अतिथि विशिष्ट।”से वर्तमान राजनीतिज्ञों पर व्यंग्य कसा।

कवियत्री शालिनी श्रीवास्तव ने अपनी रचना

“विश्व का युद्धघोष है,

स्वयं का परितोष है,

प्रमाद युद्ध का,

तुम रोक दो।”

से विश्व में छिड़े युद्धों पर चिंता जाहिर की।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने हरिवंश राय बच्चन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए उन्हें देश का महान कवि एवं गीतकार बताया। उन्होंने कहा कि बच्चन जी की रचनाएं मानवीय संवेदनाओ से भरी पड़ी है। उन्होंने कहा कि उनकी रचनाओं में जीवन,उत्साह, उम्मीद और आत्मबल है।उनकी कवितायें घोर निराशा के क्षणों में एक उम्मीद जगाने के साथ साथ रोशनी के किरण की तरह हमें रास्ता दिखाती है।

इस विचार एवं काव्य गोष्ठी में मुख्य रूप से प्रेम कुमार श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, शैल श्रीवास्तव, अमरनाथ श्रीवास्तव ,अजय कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार श्रीवास्तव,अतुल कुमार सिन्हा,के सिन्हा, प्यारे मोहन श्रीवास्तव, सिद्धार्थ शेखर श्रीवास्तव, अनूप कुमार श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव,अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव,गौरव श्रीवास्तव नन्हे, शिवम् श्रीवास्तव,हर्ष, आर्यन, प्रियांशु, हिमांशु,मेघा,रिया, माधुरी श्रीवास्तव,विभा श्रीवास्तव, उर्मिला श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। इस काव्य एवं विचार गोष्ठी की अध्यक्षता एवं संचालन महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने किया।

1 view0 comments

Comentarios


bottom of page