top of page
Search
alpayuexpress

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा!....17 दिसम्बर जलसा गार्डेन गाजीपुर में होगा महासम्मेलन

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा!....17 दिसम्बर जलसा गार्डेन गाजीपुर में होगा महासम्मेलन


रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ


⭕विधायक डॉ वीरेंद्र यादव और सपा अध्यक्ष डॉ गोपाल यादव को प्रतिनिधि मंडल ने दिया निमंत्रण


गाजीपुर :- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा गाजीपुर द्वारा सदर ब्लॉक के महासम्मेलन गाजीपुर के जलसा गार्डन में 17 दिसम्बर रविवार सुबह 11 बजे आयोजित होगा जिसके निमंत्रण वितरण कार्यक्रम के तहत यादव महासभा के प्रतिनिधि मंडल जंगीपुर के विधायक डॉ वीरेंद्र यादव व सपा के जिलाध्यक्ष डॉ गोपाल यादव से मिलकर निमंत्रण दिया दोनो नेताओं नवसमाज के कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी और बताया कि हर समाज को आगे बढ़चढ़कर अपने समाज की सेवा करनी चाहिए जिससे समाज मे परिवर्तन हो एकता भाई चारे के सन्देस जाए यादव महासभा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने बताया कि हमारा मकसद है समाज दहेज मुक्त हो , तेरही मुक्त हो , भाई चारा हो , समाज शिक्षा के तरफ अग्रसर हो , यादव के दोनों उप जाती में रोटी बेटी का नाता हो , इस उद्देश्य से इस महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा इस अवसर पर जिला सँरक्षक राम नगीना यादव पूर्व जिलाध्यक्ष व कार्यक्रम प्रभारी वृज किशोर यादव (पप्पू) कार्यक्रम सयोंजक व पूर्व प्रधान संजय यादव जिला उपाध्यक्ष सिंहासन यादव जिला कार्यालय प्रभारी अजय प्रताप सिंह यादव ( पुसू ) आदि लोग थे

3 views0 comments

Comments


bottom of page