top of page
Search
  • alpayuexpress

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के तत्‍वावधान में!...यादव समाज का महासम्मेलन 17 दिसम्बर को समाज मे भारी

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के तत्‍वावधान में!...यादव समाज का महासम्मेलन 17 दिसम्बर को समाज मे भारी उत्साह


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर यादव महासभा के जिलाध्‍यक्ष सुजीत कुमार यादव ने पत्रकार वार्ता में बताया कि अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के तत्‍वावधान में वीर अहीरों के एक ही नारा रोटी बेटी का नाता, दहेज मुक्‍त समाज, सब शिक्षित हो समाज एक हो के नारे को लेकर 17 दिसंबर जलसा गार्डन बबेड़ी गाजीपुर में कार्यक्रम आयोजित है। सुजीत यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम में यादव महासभा के एकजुटता और दहेज व तेरहवीं मुक्‍त समाज के स्‍थापना के लिए विचार-विमर्श होगा। इसके अलावा यादव महासभा ब्‍लाक सदर के अध्‍यक्ष पद की भी घोषणा की जायेगी। उन्‍होने जनपद के सभी यदुवंशियों से अपील किया है कि इस कार्यक्रम में भाग लेकर समाज को विकसित बनाने में सहयोग दें। महासम्मेलन के कार्यक्रम के प्रभारी यादव महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष वृज किशोर यादव व कार्यक्रम सयोंजक पूर्व प्रधान बकसूपुर आलमपट्टी संजय यादव है इस प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष के साथ जिला सँरक्षक राम नगीना यादव पूर्व जिलाध्यक्ष वृज किशोर यादव जिला उपाध्यक्ष सिंहासन यादव जिला कार्यालय प्रभारी अजय यादव नेता पारस यादव आदि लोग थे

3 views0 comments

Comments


bottom of page