अखिल कश्यप सामाजिक विकास संस्था का परिचय सम्मेलन हुआ संपन्न
नेहाल अली ब्यूरो चीफ
भदोही:- रविवार को जनपद भदोही के औराई बढ़ौना गांव में अखिल कश्यप सामाजिक विकास संस्था द्वारा स्वजातीय समाज परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लक्ष्मीनारायण गौड़ व विशिष्ट अतिथि घनश्याम धीवर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रंगलाल गौड़ और संचालन घनश्याम धीवर द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी वक्ता गण मंच के माध्यम से अपने अपने विचार समाज को दिए और इसमें शिक्षा से संबंधित वैवाहिक संबंधित एकता एवं संगठित होने का एवं आरक्षण संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा हुआ और समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का सभी साथियों ने संकल्प लिया। इसके अलावा कार्यक्रम समापन के बाद उपस्थित सभी लोगों को संस्था द्वारा नियुक्ति पत्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लक्ष्मीनारायण गौड़, घनश्याम धीवर, रंगलाल गौड़, प्रमुख महासचिव अमरजीत कहार, शंकर गौड़ योगाचार्य, लालचंद कहार, जवाहर लाल गौड़ के अलावा अखिल कश्यप सामाजिक विकास संस्था समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
Comentários