top of page
Search

अखिर किसकी लापरवाही ? !...नकली हस्ताक्षर कर खाते से गायब किए गए रूपए, पीड़ित को पता चलने पर मचा हड़कं

alpayuexpress

अखिर किसकी लापरवाही ? !...नकली हस्ताक्षर कर खाते से गायब किए गए रूपए, पीड़ित को पता चलने पर मचा हड़कंप


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


खानपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर एक ऐसा धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे आपको बताते चलें कि क्षेत्र के पतरहीं स्थित यूनियन बैंक की शाखा के एक खाताधारक के खाते में फर्जी हस्ताक्षर करके किसी अज्ञात व्यक्ति ने चेक से 2 हजार रूपए निकाल लिए। जिसके बाद पीड़ित ने बैंक में पता किया तो पता चला कि उनके असली चेक से रूपए खाते से निकले हैं। वहीं पीड़ित ने जब चेक देखा तो हस्ताक्षर हूबहू उनके जैसे ही किए गए थे। दिनेश कुमार का खाता यूबीआई शाखा में है। बीते 27 मार्च को उनके चेक के माध्यम से किसी मनोज कुमार द्वारा 2 हजार रूपए निकाले गए। जिसके बाद दिनेश बैंक पहुंचे। शाखा प्रबंधक ने जांच की तो पता चला कि चेक पर उनके हस्ताक्षर थे। शाखा प्रबंधक ने बताया कि 2 हजार रूपए की छोटी रकम होने के चलते चेक लाने वाले से पहचान पत्र नहीं लिए गए।

1 view0 comments

Comments


bottom of page