top of page
Search
  • alpayuexpress

अक्षय तृतीया पर्व पर विधायक अजय राय की पत्नी ने किया रक्तदान




( वाराणसी से अमित श्रीवास्तव की रिपोर्ट)


अक्षय तृतीया पर्व पर विधायक अजय राय की पत्नी ने किया रक्तदान


वैश्विक बीमारी "कोरोना" के चलते, पूरा वाराणसी शहर ठहर सा गया है, पर इससे अलग कुछ बीमारियां इससे अलग होती जो आमतौर पर जिससे बनारस ही नही पूरा देश जूझ रहा है, और शहर के सभी अस्पतालों में इमर्जेन्सी सेवाएं चालू है, जिसके कारण ब्लड बैंकों में खून की ज्यादा कमी हो गयी है।


अक्षय तृतीया के पावन अवसर व काशी के प्रथम सांसद रहे विकास पुरुष कहे जाने वाले स्व-श्रध्येय श्री रघुनाथ सिंह जी की 28 वी पुण्यतिथि पर पूर्व विधायक/पूर्व मंत्री जननेता मा0 श्री अजय राय जी के आवाहन पर तीसरे कड़ी में जिला/महानगर युवा कांग्रेस की संयुक्त इकाई द्वारा आज दिनाँक 26 अप्रैल आई0एम0ए0 लहुराबीर पर तीसरे कड़ी में 51यूनिट रक्तदान किया गया ।।


पूर्व मंत्री/पूर्व विधायक जननेता श्री अजय राय ने कहा की कोरोना महामारी के वजह से काशी में रक्त की कमी है ऐसे में प्रथम चरण 12 अप्रैल,द्वितीय चरण 16 अप्रैल आज तीसरे चरण में आज 26 अप्रैल को कांग्रेसजनो ने रक्तदान किया।जहाँ काशी में भाजपा के जनप्रतिनिधि इस परिस्थिति में जनता से दूर है वही कांग्रेस के कार्यकर्ता राहत कार्य के साथ साथ अपना खून भी समर्पित कर रहे है व सदैव जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध है आज मेरी पत्नी व युवा कांग्रेस के साथियो ने रक्तदान किया है यह भयावह समय है ऐसे में हम सबको मिलकर संगठित रहकर एक दूसरे की मदद करना है व कोरोना को हराना है कांग्रेस के कार्यकर्ता हर सम्भव मदद जरूरमन्द लोगो तक कर रहे है यह जनसेवा का क्रम जारी रहेगा साथ ही यह प्रकरण जो लगातार सामने आ रहा है लगातार गैर भाजपा पार्षदों के वार्ड में राशन वितरण में धांधली हो रहा है राशन नही दिया जा रहा है सत्ता के दबाव में यह कार्य हो रहा है जो सरासर गलत है।यह इस परिवेश में उचित नही है यह समय आपदा का है सरकार इस समय दलगत भावना से ऊपर उठकर दिलगत भावना से कार्य करे आप सभी लोग अपने घरों में रहे सुरक्षित रहे।


जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की आज पूर्व विधायक श्री अजय राय की धर्मपत्नी श्रीमती रीना राय जी अपने परिजनों संग रक्तदान की और साथ मे जिला/महानगर युवा कांग्रेस के 2 दर्जन से अधिक युवाओ व साथ मे वरिष्ठ जनो ने रक्तदान कर आज तीसरी कड़ी के रक्तदान को सफल बनाया है।


मुख्य रूप से पूर्व मंत्री/पूर्व विधायक श्री अजय राय जी अपने धर्मपत्नी श्रीमती रीना राय जी संग उपस्थिति रहे


रक्तदान कार्यक्रम का सन्चालन जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने संयुक्त रूप से किया


आज के कार्यक्रम का संयोजन जिला/महानगर युवा कांग्रेस द्वारा जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस विश्वनाथ कुँवर व महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस मयंक चौबे द्वारा हुआ


आज रक्तदान करने वाले व प्रमुख रूप से रहने वालों में:- पूर्व विधायक अजय राय,पूर्व प्रदेश महासचिव सतीश चौबे,पूर्व विधायक श्री अजय राय की धर्म पत्नी श्रीमती रीना राय,पूर्व जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा,जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,ओमप्रकाश ओझा,मनीष मोरोलिया,रितेश अग्रवाल,पल्लवी अग्रवाल,मनीष चौबे,देवेन्द्र सिंह,चंचल शर्मा,विश्वनाथ कुँवर,मयंक चौबे,विकास सिंह,ऋषभ पांडेय,नवीन चौबे,ओम शुक्ला,दिलीप सोनकर, अनुभव राय, रोहित दुबे,शिवेन्द्र नाथ शर्मा,किशन यादव,सुभम सिंह,प्रकाश चन्द्र,प्रफुल्ल साहनी,प्रवीन मिश्रा,ओमप्रकाश, अवनीश कुमार,संजय यादव,चन्द्रेश नारायण पाण्डेय, विजय उपाध्याय, धीरज सोनकर,विनीत चौबे, राज मिश्रा, शसाक, राज जायसवाल, नवीन पटवानी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

76 views0 comments
bottom of page