अंसारी पर गैंगेस्टर मामले में आज फैसला फिर टला!...अब 29 अप्रैल को आएगा फैसला
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- ख़बर गाजीपुर से है। जहां एमपी एमएलए कोर्ट ने आज गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी और उनके छोटे भाई मुख्तार अंसारी पर गैंगेस्टर मामलों के तहत कृष्णानंद राय समेत सात लोगों की हत्या के मुकदमा का फैसला आज टॉलते हुए अगली तारीख 29 अप्रैल दे दी है। इस मामले में मुख्तार अंसारी के वकील लियाकत अली ने बताया कि स्व. कृष्णानंद राय का मुकदमा 2007 में गैंगस्टर मामलों में दर्ज हुआ था, जिसमें सुनवाई 1 अप्रैल 2023 को पूरी कर ली गई थी, और आज 15 अप्रैल फैसले की तारीख रखी गयी थी, क्योंकि आज न्यायाधीश महोदय के अनुपस्थित रहने के कारण इस फैसले की अगली तारीख 29 अप्रैल पड़ी है। उन्होंने बताया कि कानून के अनुसार अगली तारीख पर उन्हें बहस का एक मौका और मिलना चाहिए जिससे कि न्याय हो सके। उन्होंने बताया कि इस मामले में कई गवाह गुजरे हैं और उनके मुवक्किल अंसारी इस मामले में पूरी तरह से दोषी है, और मूल केस में बरी भी हो चुके हैं, उन्होंने बताया कि आज अफजाल अंसारी सशरीर कोर्ट में उपस्थित थे, चूंकि जज साहब आज छुट्टी पर थे इसलिए मुख्तार अंसारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बांदा जेल से उपस्थित नहीं हुए थे। उन्होंने उम्मीद जताई है कि 29 अप्रैल को उन लोगों के साथ न्याय होगा। अब देखना है कि 29 अप्रैल को विद्वान न्यायाधीश क्या फैसला देते हैं क्योंकि 29 नवंबर 2005 को कृष्णानंद राय समेत सात लोगों की हत्या गाजीपुर की बसनियाँ चट्टी पर स्वचालित हथियारों से कर दी गई थी। जिसके मूल केस में यह दोनों भाई 2019 में बरी हो चुके हैं, लेकिन तत्कालीन बसपा सरकार ने 2007 में इस मामले को गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कोर्ट में दर्ज कराया था, जिसका कि मुकदमा 16 साल बाद आज फैसले में लगा था, क्योंकि आज जज अनुपस्थित थे, इस वजह से इस केस का फैसला आगामी 29 अप्रैल को फिर से पड़ा है, आपको बता दें कि मुख्तार अंसारी को पहले भी इसी गैंगस्टर कोर्ट से एक दूसरे मामले में 10 साल की सजा सुनाई जा चुकी है, जबकि अफजाल अंसारी अभी तक किसी भी मामले में दोषी करार नहीं दिए गए हैं, और अगर अफजाल अंसारी के खिलाफ फैसला 2 साल या उससे ज्यादा आता है तो उनकी संसद सदस्यता पर भी खतरा मंडराता दिख रहा है, जिसकी वजह से गाजीपुर में राजनीतिक अटकलों का बाजार गर्म है।
Kommentarer