top of page
Search
  • alpayuexpress

अंतिम संस्कार करने आए दामाद के साथ घट गई घटना!...गंगा नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूबा,तलाश में

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


अंतिम संस्कार करने आए दामाद के साथ घट गई घटना!...गंगा नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूबा,तलाश में लगे गोताखोर


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सदर कोतवाली क्षेत्र के पोस्टाघाट पर शुक्रवार की शाम अपने सास का अंतिम करने आया दामाद डूब गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक की तलाश के लिए गोताखोरों और आपदा प्रबंधन को सूचना दिया।

बताया गया है कि मरदह थाना क्षेत्र के चौबेपुर तरछा गांव निवासी गुड्डू राजभर (40) दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के सोमनबारी गांव निवासी अपनी सास प्रभावती देवी का निधन होने पर अंतिम संस्कार करने के लिए नगर के श्मशान घाट पर आया था। अंतिम संस्कार के बाद अन्य लोगों के साथ गुड्डू पोस्टाघाट पर स्नान करने के लिए आया। गंगा नदी में नहाते समय वह गहरे पानी में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही मलेठी के ग्राम प्रधान धनंजय, तरछा के ग्राम प्रधान चंद्रभान राजभर सहित दोनों गांव के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली। उधर गुड्डू के डूबने के सूचना मिलते ही परिवार के लोग बिलखने लगे। इस संबंध में कोतवाल प्रभारी टीबी सिंह ने बताया कि डूबे युवक की तलाश के लिए गोताखोरों और आपदा प्रबंधन की टीम को सूचना दी गई है। डूबे युवक की सास के संबंध में जब कोतवाल टीबी सिंह से पूछा गया तो उन्होंने तपाक से जवाब दिया कि लड़के की सास से क्या लेना-देना है कि वह कहां की रहने वाली है। पहले युवक की तलाश करना है

2 views0 comments
bottom of page