top of page
Search
  • alpayuexpress

'अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस'!...सत्यदेव नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज में मना फ्लोरेंस नाइटेंगल का जन्म

'अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस'!...सत्यदेव नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज में मना फ्लोरेंस नाइटेंगल का जन्मदिन


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर। सत्यदेव नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज में फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्मदिन पर 'अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस' मनाया गया I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महान शिक्षाविद, पर्यावरणविद, समाज सुधारक एवं सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह थे I मुख्य अतिथि के द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती, स्वामी विवेकानंद एवं फ्लोरेंस नाइटेंगल के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया I तत्पश्चात सत्यदेव नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज की शिक्षिका ऋतु सिंह ने नर्स की सेवा और शुचिता के लिए शपथ दिलाई I नर्सिंग की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत तथा समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया जिससे सभी अतिथि गण मंत्रमुग्ध हो गए I उक्त अवसर पर आकांक्षा का भाषण, जयती वर्मा द्वारा एकल नृत्य तथा ज्योति यादव द्वारा एकल नृत्य कार्यक्रम के आकर्षण का प्रमुख केंद्र था I मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर सानंद सिंह ने फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर 'अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस' की सबको बधाई एवं शुभकामनाएं दिए I उन्होंने अपने वक्तव्य में डॉक्टर और नर्स की भूमिका आम आदमी के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण बताया I उन्होंने कोरोन वारियर्स का याद दिलाते हुए कहा कि यह लोग आम व्यक्ति के जीवन को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते हैं जबकि वैसा रिस्की कार्य अपने घर के परिवार के सदस्य भी नहीं कर सकते I फ्लोरेंस नाइटेंगल ने भी अपने जीवन में सेवा में भगवान को महसूस किया है I सेवा के प्रति उनकी इतनी दृढ़ संकल्पित भावना थी कि क्रीमिया युद्ध के दौरान जितने सैनिक घायल होते थे उन सब का देखरेख और उपचार फ्लोरेंस नाइटेंगल जी अपनी टीम के साथ करती थी यहां तक की आधी रात में भी हाथ में लैंप लेकर मरीजों का हाल पूछती थी इसीलिए उन्हें 'लेडी विद लैंप' भी कहा जाता है I अंत में उन्होंने सत्यदेव नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के प्रभारी मिलन दुबे, शिक्षक अर्जुन शर्मा ,ऋतु सिंह, विद्यार्थी गण में आकांक्षा ,जयंती , ज्योति पाल, बबीता , प्रियंका सिंह, ज्योति यादव को अंगवस्त्रम तथा आकर्षक उपहार भेंट करते हुए उनको 'अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस' पर शानदार आयोजन करने के लिए बधाई दिए साथ ही सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय, सत्यदेव डिग्री कॉलेज के निदेशक अमित रघुवंशी, सत्यदेव डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर रामचंद्र दुबे, सत्यदेव कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉक्टर तेज प्रताप सिंह, सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी , आवेश कुमार इत्यादि उपस्थित प्रबुद्ध जनों को धन्यवाद ज्ञापित किएI

4 views0 comments

Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page