अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर संचालित साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में!...पीजी कॉलेज मलिकपूरा में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई सम्पन्न
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर:- ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर संचालित साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में पीजी कॉलेज मलिकपूरा पर विभिन्न प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल सचिवालय, उत्तर प्रदेश एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर उन्तीस सितम्बर से चार अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों के रूप में निबन्ध प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता,पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के कार्यक्रम अधिकारी/संयोजक महाविद्यालय के सैन्य विज्ञान विभाग प्रभारी प्रिंस कुमार कसौधन के अनुसार, निबन्ध प्रतियोगिता में हेमलता जायसवाल प्रथम, अनुष्का सिंह द्वितीय तथा दिशा सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंशिका यादव, द्वितीय स्थान पर प्रिया एवं तृतीय स्थान पर प्रीति रही। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अभिषेक राय, द्वितीय स्थान पर आँचल चौहान तथा तृतीय स्थान पर पीयूष यादव रहे। कार्यक्रमों के आयोजन में महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने भी भागीदारी निभाई।
Comments