top of page
Search
  • alpayuexpress

अंतर्जनपदीय गौ-तस्कर!....पांच गौ वंशीय व असलहे संग पशु तस्कर हुवे गिरफ्तार

अंतर्जनपदीय गौ-तस्कर!....पांच गौ वंशीय व असलहे संग पशु तस्कर हुवे गिरफ्तार


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर अपराध एवं अपराधियों/वांछित अभियुक्तों व गौ-तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत भांवरकोल थाना पुलिस ने

अंतर्जनपदीय गौ-तस्कर को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार करते हुए पिकअप पर लदे चार गाय व एक बछिया बरामद कर लिया।

बताया गया कि पीकअप वाहन पर गोवंशो लादकर लठूडीह से कोटवा नारायणपुर के रास्ते बिहार प्रान्त वध हेतु ले जाया जा रहा था।

भांवरकोल थाने की टीम ने बसनिया निर्माधीन पुलिया के पास चेकिंग के दौरान पीकएप वाहन संख्या यूपी 60 एटी 5837 को रोका। जब उसे चेक किया गया तो वाहन में अभियुक्त चालक कमलेश यादव पुत्र भोलानाथ यादव आशापुर चितबढ़ा गांव जनपद बलिया के कब्जे से वाहन व उसमें लदे चार गाय व एक बछिया तथा एक अवैध तमंचा .315 बोर मय जिन्दा कारतूस के साथ सुबह समय करीब 04.40 बजे गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना पर गोवध निवारण अधिनियम व आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया व उपरोक्त वाहन को एमवी एक्ट के तहत आनलाईन सीज किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेज दिया गया। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय, उपनिरीक्षक ओमकार तिवारी तथा आरक्षी आकाश सिंह, मनोज यादव, देवेन्द्र यादव, पंकज सिंह, अजय प्रजापति और महिलाओं आरक्षी शालू सिंह व प्रीति पाण्डेय शामिल रहीं।

2 views0 comments

Comments


bottom of page