अंतर्जनपदीय गांजा तस्करी!..19 किलो गांजे के साथ हुआ गिरफ्तार बरामद
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
खानपुर। खबर गाजीपुर जिले से हैं जहां पर स्थानीय पुलिस ने गांजे की तस्करी कर रहे एक अंतर्जनपदीय तस्कर को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। सूचना के आधार पर बिछुड़ननाथ महादेव तिराहे पर पुलिस ने चेकिंग शुरू की। उधर से गुजर रहे एक संदिग्ध को धर दबोचा। उसके पास से बोरी में रखे 19 किलो अवैध गांजा बरामद किया। उसने अपना नाम सरोज राजभर पुत्र स्व. देवन राजभर निवासी नारायणपुर मेहनाजपुर आजमगढ़ बताया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। टीम में एसओ संजय मिश्र, सिधौना चौकी इंचार्ज फूलचंद पांडेय आदि रहे।
Comentarios