जमानियाँ/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
अंतरराष्ट्रीय युवा महोत्सव 2022 में देश-विदेश के कुल 59 विद्यालयों ने लिया प्रतिभाग!...ओवर ऑल चैम्पियन बना सनशाइन पब्लिक स्कूल
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। लखनऊ में आयोजित ‘अंर्तराष्ट्रीय युवा महोत्सव 2022' में देश-विदेश के कुल 59 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जिसमें ज्ञान-विज्ञान एवं तकनीकी तथा वैश्विक पर्यावरण संरक्षण विषय पर आधारित कुल 5 प्रतियोगिताएँ थी। जिसमें 2 प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल व 1 प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतते हुए गाजीपुर स्थित सनशाइन पब्लिक स्कूल जमानियाँ ने ओवर ऑल चैम्पियनशिप की ट्राफी जीतकर अपनी मेधा व प्रतिभा का परचम लहराया। मालूम हो कि यह प्रतियोगिता सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम् (द्वितीय कैम्पस) लखनऊ में 3 दिसम्बर से 7 दिसम्बर 2022 तक आयोजित की गई। जिसमें श्रीलंका, नेपाल, रूस, मारिशस, बाँगलादेश के विद्यालयो ने प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त भारत के विभिन्न राज्यों जैसे महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, बिहार और उत्तर-प्रदेश के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। उत्तर-प्रदेश के पूर्वांचल से कुल चार विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रमुख रूप से सनबीम लहरतारा वाराणसी, आर्यन इन्टरनेशनल स्कूल वाराणसी, सनबीम स्कूल मुगलसराय चन्दौली व सनशाइन पब्लिक स्कूल जमानियाँ, गाजीपुर ने प्रतिभाग किया। ज्ञान-विज्ञान एवं तकनीकी तथा वैश्विक पर्यावरण के संरक्षण हेतु कुल पाँच प्रतियोगिताएँ करायी गई। जिसमें ‘राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका’ विषय पर नाटक का मंचन, वैश्विक पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन हेतु व्यवहारिक ज्ञान विषय पर आधारित ‘माडल’ की प्रस्तुति, पर्यावरण के संरक्षण में परिवार का महत्व विशय पर ‘डिजिटल कॉमिक’, वाद-विवाद प्रतियोगिता व कोरियोग्राफी की प्रतियोगिता रखी गई थी। जिसमें सनशाइन पब्लिक स्कूल जमानियाँ गाजीपुर की टीम ने डिजिटल कॉमिक और ज्ञान विज्ञान और तकनीकी माडल की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका के नाटकीय मंचन में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए कुल पाँच प्रतियोगितओं में 3 में ट्राफी जीतने में सफलता पाई। ‘अंतराष्ट्रीय युवा महोत्सव 2022’ का ओवर ऑल चैम्पियनशिप की ट्राफी ‘सनशाइन पब्लिक स्कूल, जमानियाँ, गाजीपुर को प्रदान की गई। विद्यालय की टीम में प्राची मौर्या कक्षा 11, तनिश्का सिंह कक्षा 9, आकृति मौर्या कक्षा 9, सृजन सिंह कक्षा 7 व लक्ष्य सिंह कक्षा 5 के अतिरिक्त दो शिक्षक जयप्रकाश सिंह व पूनम सिंह थी। विद्यालय की टीम का फूल-मालाओं और ढ़ोल नगाड़ों के साथ दिलदारनगर जंक्शन पर स्वागत के लिए विद्यालय प्रबन्धक समिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, प्रबन्धक अमित कुमार सिंह उपस्थित थे।
Comments